खाद्य सामग्री पर इतना टैक्स लगाना जाहिर करता है सरकार की मंशा : हाजी जरीफ

नई दिल्ली, 18 जुलाई ( अनाज, आता, पनीर, दही सहित अनेक खाद्य सामग्री पर इतना अधिक तकस लगाकर सरकार नें यह दिखा दिया है उसकी मंशा क्या है।

खाद्य सामग्री पर इतना टैक्स लगाना जाहिर करता है सरकार की मंशा : हाजी जरीफ

नई दिल्ली, 18 जुलाई  अनाज, आता, पनीर, दही सहित अनेक खाद्य सामग्री पर इतना अधिक तकस
लगाकर सरकार नें यह दिखा दिया है उसकी मंशा क्या है। पहले से ही महंगाई और कोरोना की मार झेल रहे लोगो

पर एकाएक इतना भार डाल सरकार नें यह कोनसे अछे दिनों की शुरुवात की है। यह कहना है कर्दम पुरी ब्लाक
कांग्रेस के अध्यक्ष हाजी जरीफ का। हाजी जरीफ नें कहा सरकार के इस निर्णय से करोड़ो लोगो पर महंगाई की मार


पड़ेगी। इस नये फरमान से सैकड़ों आईटम महंगे और लोगो की पहुंच से बाहर हो जायेगें। हाजी जरीफ नें कहा कहा
कि आजादी के बाद 75 वर्ष के इतिहास में महंगाई की दर और बेरोजगारी के आंकड़े पहली बार इतने गहराए है,


जिससे देश की 80 प्रतिशत जनसंख्या सीधी प्रभावित हुई है, परंतु भाजपा सरकार कोविड महामारी की भरपाई की
आड़ में लगातार पेट्रोलियम पदार्थो, सीएनजी, रसोई गैस सहित खाद्य वस्तुओं की दरों में बढ़ोत्तरी को सही ठहरा


रही है, जबकि वास्तविकता में केन्द्र सरकार अपने फजूल खर्चों को दबाने के लिए महंगाई पर नियंत्रण करने में
असहाय दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार अनाज अथवा खाद्यान पर टैक्स मोदी सरकार ने


लगाया है। इससे पहले कभी भी दाल, चावल, आटा, मैदा, सूजी, गेंहू पर टैक्स नही लगा था। हाजी जरीफ कहते है
महंगाई तो कांग्रेस सरकार में भी बढती थी लेकिन एक साथ सभी चीजों के दाम और इतनी अधिक मात्र में नहीं


बढाये जाते थे। जरीफ कहते हैं कांग्रेस सरकार के समय जब ऐसा होता था पूरी भाजपा सडक पर आकर विरोध
करती थी लेकिन अब निंदा करने के स्थान पर तर्क के साथ स्वागत किया जाता है।