नवंबर-दिसंबर में होगी 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा सीबीएसई ने जारी की डेटशीट

नवंबर-दिसंबर में होगी 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा सीबीएसई ने जारी की डेटशीट

नवंबर-दिसंबर में होगी 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा सीबीएसई ने जारी की डेटशीट

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2022 का डेट शीट जारी कर दिया है। टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर में होगी ।इस डेट शीट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.gov.in/ पर जारी किया गया है।

आमतौर पर डेटशीट दिसंबर में जारी की जाती है लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षा के दो भागों में होने के कारण इसे अक्तूबर में ही जारी किया गया है।

सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म-1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर और टर्म-2 परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जानी है। टर्म 1 परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होकर 24 नवंबर तक चलेगी।

बोर्ड द्वारा हाल ही में जानकारी दी गई थी कि छोटे विषयों की परीक्षा पहले, जबकि प्रमुख विषयों की परीक्षा बाद में ली जाएगी। परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट की होगी और इसे 10:30 के बजाय 11:30 से शुरू की जाएगी।

परीक्षार्थियों को 15 से 20 मिनट का समय प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए दिया जाएगा।जो छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं वह सिलेबस और सैंपल पेपर को बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।