नोएडा प्राधिकरण से गायब हो गई डीएनडी की फाइल!

नोएडा, 16 मार्च ( निजाम बेशक बदल जाए, पर कुछ ऐसे महकमे हैं, जहां अब भी सिस्टम पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है।

नोएडा प्राधिकरण से गायब हो गई डीएनडी की फाइल!

नोएडा, 16 मार्च निजाम बेशक बदल जाए, पर कुछ ऐसे महकमे हैं, जहां अब भी
सिस्टम पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है।

चाहे टीएम के नाम पर अवैध वसूली हो या फाइल देखने का
पारंपरिक चढ़ावे का तरीका,

इसमें लेशमात्र भी बदलाव नहीं हुआ, अलबत्ता चढ़ावे की रकम जरूर
दोगुनी हो गई।

अब नोएडा प्राधिकरण से फाइल के गायब होने के ही मामले को लें। यहां से फाइलें
अक्सर गायब होने घटनाएं होती रहती हैं। पहले भी इस प्रकार की कई घटनाएं घटनाएं सामने आ


चुकी हैं। अब डीएनडी (दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट फ्लाइवे) की फाइल ही नोएडा प्राधिकरण से गायब हो
गई।

दरअसल, सीएजी की ऑडिट में डीएनडी को प्राधिकरण द्वारा दी गई अतिरिक्त जमीन की वापसी के
मामले में जब डीएनडी की फाइल तलब की गई तो पता चला कि प्राधिकरण से फाइल ही गायब है।


इस फाइल को लेकर प्राधिकरण में हड़कंप मचा हुआ है। जब सीईओ ने वर्क सर्किल-1 को डीएनडी के
संबंध में फाइल तलब करने के निर्देश दिए

, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। जब फाइल तलब
की गई तो पता चला फाइल ही गायब है।


वर्क सर्किल-1 के प्रभारी डोरीलाल वर्मा का कहना है कि फाइल की तलाश की जा रही है। भूलेख
विभाग में फाइल तलाश की जा रही है।

फाइल कहां चली गई, वर्क सर्किल के किसी भी अधिकारी व
कर्मचारी को पता नहीं है।