बांग्लादेश के गेंदबाज खालिद पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 15 प्रतिशत का जुर्माना लगा

पोर्ट एलिजाबेथ, 12 अप्रैल। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खालिद अहमद पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट के दौरान आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की आचार संहिता का उल्लंघन

बांग्लादेश के गेंदबाज खालिद पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 15 प्रतिशत का जुर्माना लगा

पोर्ट एलिजाबेथ, 12 अप्रैल (बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खालिद अहमद पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
यहां दूसरे टेस्ट के दौरान आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मैच
फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।


अहमद को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के लिए आईसीसी आचार संहिता के
अनुच्छेद 2.9 के उल्लंघन का दोषी पाया गया था।


इस अनुच्छेद में किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान गेंद को किसी खिलाड़ी, खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के
सदस्य , अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति पर या उसके पास अनुचित तरीके से फेंकने का जिक्र है।


यह ‘लेवल एक’ का उल्लंघन है, जिसका मतलब है कि अहमद के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी
जुड़ जाएगा। डिमेरिट अंक के सक्रिय रहने की चौबीस महीने अवधि में यह उसका पहला अपराध है।


आईसीसी के बयान के मुताबिक, ‘‘यह घटना मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 95वें ओवर में
घटी जब काइल वेरेने ने गेंद को वापस अहमद की तरफ मारा।’’


उन्होंन बताया, ‘‘गेंदबाज ने इसके बाद गेंद को अनुचित और खतरनाक तरीके से वेरेने की ओर फेंक दिया, जो
उनके दाहिने दस्ताने पर लगा।’’