शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ किसान सेवा सहकारी समिति का चुनाव

स्योहारा : किसान सेवा सहकारी समिति का चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। 9 संचालकों में से 3 संचालक निर्विरोध चुने गए जबकि छह संचालक पदों के लिए शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ।

शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ किसान सेवा सहकारी समिति का चुनाव

स्योहारा : किसान सेवा सहकारी समिति का चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। 9 संचालकों में से 3 संचालक निर्विरोध चुने गए

जबकि छह संचालक पदों के लिए शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रही!


शनिवार को स्योहारा किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव के अंतर्गत स्योहारा ब्लॉक में तीन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्र बनाए गए। जिसमें मिट्ठेपुर निर्वाचन क्षेत्र के 430 में 394 वोट पड़े मदानपाल सिंह

ने अपनी विपक्षी जितेंद्र सिंह 21 वोटों से हराया हैं। बेरखेड़ा निर्वाचन क्षेत्र के 341 में वोट 271 पड़े। सुजीत कुमार ने अपने विपक्षी महेश  99 वोटों से हराया। मुकरपुरी से निर्वाचन क्षेत्र के 736 में 584 मत पड़े जिसनें

 जितेंद्र सिंह उर्फ़ मास्टर हरि सिंह 185 से बाबू सिंह को हराया। निर्वाचन क्षेत्र पालनपुर के 300 में से 271

मत पड़े। रजनीश देवी ने अपनी विपक्षी संतोष देवी को 30 मतों से पराजित किया। निर्वाचन क्षेत्र दिनदारपुर वार्ड के 386 में 333 मत पड़े ओर मुन्नी देवी को बबीता देवी ने 6 मतों से पराजित किया। निर्वाचन क्षेत्र

मलकपुर के 636 में 555 मत पड़े चरणजीत सिंह ने विपक्षी रवि कुमार 1 वोट से हराया। निर्वाचन क्षेत्र जागीर से लवनेश कुमार, स्योहारा से खुर्शीद खां व कासमाबाद से शोविर सिंह निर्विरोध संचालक चुने गए

हैं। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख उज्जवल चौहान, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी माधव राणा पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देशबंधु राजपूत,  लोकप्रिय सपा नेता हाजी मुजीबुलहसन, शुभम

चौहान, सलीम अहमद,  कुलदीप चौहान आदि ने अपने मत का प्रयोग किया। उधर सुरक्षा की दृष्टि से सभी मतदान केंद्रों पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, भारी पुलिस बल तैनात रहे और मतदान स्थल पर

मोबाइल फोन सहित अन्य सामान ले जाने पर  पाबंदी लगी रही इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर अता मौहम्मद, एसएसआई मानचंद सिंह आदि मौजूद रहे।