सुरेश रैना को मिली डॉक्टरेट मानद उपाधि

चेन्नई, 05 अगस्त ( तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी एण्ड एडंवास स्टडीज ने शुक्रवार को अपने 12वें दीक्षांत समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया।

सुरेश रैना को मिली डॉक्टरेट मानद उपाधि

चेन्नई, 05 अगस्त  तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी एण्ड


एडंवास स्टडीज ने शुक्रवार को अपने 12वें दीक्षांत समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को डॉक्टरेट की
मानद उपाधि से सम्मानित किया।


मिस्टर आईपीएल के नाम से प्रख्यात रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 205 मैच खेलकर 5,528 रन
बनाए। वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।


रैना को सीएसके प्रशंसकों द्वारा ;चिन्ना थाला; की उपाधि दी गयी है, जिसका अर्थ ;कनिष्ठ नेता; होता है।
उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह धोनी को थाला की उपाधि दी गयी है।


दीक्षांत समारोह में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने रैना को सम्मानित किया।
रैना ने इस अवसर पर कहा, "यह मानद डॉक्टरेट प्राप्त करना मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण है, न केवल इसलिए कि मैं


यहां इस उत्कृष्ट संस्थान में हूं, बल्कि इसलिये भी कि चेन्नई के लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में मुझे हमेशा प्यार


दिया है। यह शहर मेरे लिए घर जैसा है और इसके साथ जो मेरा रिश्ता है उसकी तुलना नहीं की जा सकती।