100 दिन चलेगा उत्तर प्रदेश वैश्विक नगर अभियान

मथुरा, 24 जनवरी )। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोनयन एवं शहरों को सुन्दर बनाने के लिए 100 दिवसीय उत्तर प्रदेश वैश्विक नगर (यूपी जी सिटीज) अभियान

100 दिन चलेगा उत्तर प्रदेश वैश्विक नगर अभियान

मथुरा, 24 जनवरी । स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत नगर निकायों में नगरीय
सुविधाओं के स्तरोनयन एवं शहरों को सुन्दर बनाने के लिए 100 दिवसीय उत्तर प्रदेश वैश्विक नगर


(यूपी जी सिटीज) अभियान के क्रम में नगरों को गुड टू ग्रेट बनाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा
है। इसी कड़ी में स्थानीय लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छता परमो


धर्म के मूल सिद्धांत को निरन्तरता देने के दृष्टिगत 14 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक
स्वच्छ विरासत अभियान एवं 24 जनवरी 2023 से 26 जनवरी 2023 तक नगर विकास विभाग


द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस (उत्तर प्रदेश दिवस 2013) के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाये
जाने हेतु निर्देशित किया गया है। नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के


अवसर पर कान्हा पशु आश्रय गौशाला वृन्दावन पर 24 जनवरी को समापन कार्यक्रम आयोजित किया
गया है। नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अंतर्गत पांच स्ट्रीट वेंडरों,


प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पांच लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर
नगर आयुक्त अनिल कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा नीतू, सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता,


अधिशासी अभियन्ता सिविल एसपी मिश्रा, अधिशासी अभिन्ता यातायात रिजवान अहमद, रामानन्द
त्यागी आदि उपस्थित रहे।