85 लाख से ज्यादा लघु और मध्यम उद्यम कर रहे हैं अमेजन पे का उपयोग

नई दिल्ली, 09 जून (। अमेजन इंडिया के लघु और मध्यम उद्यमों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के प्रयासों के तहत शुरू किये गये अमेजन पे के डिजिटल पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ 85 लाख से अधिक लघु व्यवसायी जुड़ चुके हैं।

85 लाख से ज्यादा लघु और मध्यम उद्यम कर रहे हैं अमेजन पे का उपयोग

नई दिल्ली, 09 जून । अमेजन इंडिया के लघु और मध्यम उद्यमों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के
प्रयासों के तहत शुरू किये गये अमेजन पे के डिजिटल पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ 85 लाख से अधिक लघु


व्यवसायी जुड़ चुके हैं। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पहले ये व्यापारी व्यापार संचालन में बड़े पैमाने
पर नकद में लेन-देन करते थे, अब वे अमेजन पे के क्यूआर कोड का उपयोग कर अपने ग्राहकों से भुगतान


स्वीकार करते हैं। इसके अलावा, अमेजन पे फॉर बिजनेस ऐप, वॉयस नोटिफिकेशन फीचर, कार्यशील पूंजी ऋण की
आसान उपलब्धता जैसी पहलों ने ऐसे सूक्ष्म उद्यमों और व्यापारियों को एक सुविधाजनक डिजिटल यात्रा का


अनुभव करने में सक्षम बनाया है। अमेजन पे इंडिया के सीईओ और वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र नेरुरकर ने कहा “लघु
एवं मध्यम उद्यम भारत की आर्थिक विकास की रीढ़ हैं। हमारा लक्ष्‍य ऑफलाइन व्यापारियों को सशक्त बनाना,


उन्हें अपने व्यापार का विस्तार करने का अवसर प्रदान करना, और कई अन्य टच प्वॉइंट्स के बीच उनके भुगतान
अनुभव को बढ़ाना है, जो उनकी डिजिटल यात्रा को तेज करता है। यह मील का पत्थर उस भरोसे का प्रमाण है, जो


भारत के 85 लाख से ज्यादा लघु एवं मध्यम उद्यम हम पर करते हैं और हम उनके प्रति आभारी हैं। हम समग्र


पहलों को आगे भी जारी रखने, भारत में भुगतान के तरीके को बदलने और एसएमबी के लिए भुगतान स्वीकृति
ईकोसिस्टम को और मजबूत करने के अपने प्रयासों पर आगे भी ध्यान रखना जारी रखेंगे।”