अखिलेश और मायावती ने दी योगी सरकार को बधाई

लखनऊ, 26 मार्च उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बधाई दी है।

अखिलेश और मायावती ने दी योगी सरकार को बधाई

लखनऊ, 26 मार्च  उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी
(भाजपा) सरकार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश
यादव ने बधाई दी है।

दोनो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने योगी सरकार को लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन और जनता की सेवा
करने की सलाह भी दी है।

योगी सरकार के शुक्रवार को संपन्न शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किये जाने के
बावजूद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

,महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा अध्यक्ष
अखिलेश यादव,बसपा अध्यक्ष मायावती नहीं पहुंचे थे।

हालांकि अखिलेश और मायावती ने ट्विटर के जरिये नई
सरकार को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की हैं।

सुश्री मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया, “यूपी में नई भाजपा
सरकार के गठन की बधाई तथा यह सरकार संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शों के साथ कार्य करे।”

इससे
पहले श्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था, “नई सरकार को कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है।


शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।” लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी
स्टेडियम में योगी सरकार के 52 मंत्रियों ने शपथ ली थी।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,भाजपा अध्यक्ष
जेपी नड्डा,केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा 12 राज्यों के मुख्यमंत्री एवं पांच राज्यों
के उपमुख्यमंत्री शामिल हुये थे।