;अग्निपथ; योजना के खिलाफ वामपंथ छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली, 29 जून नई दिल्ली जिले स्थित जंतर-मंतर पर आईसा और एसएफआई सहित तमाम लेफ्ट छात्र संगठनों ने ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध प्रदर्शन किया।

;अग्निपथ; योजना के खिलाफ वामपंथ छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली, 29 जून । नई दिल्ली जिले स्थित जंतर-मंतर पर आईसा और एसएफआई सहित तमाम
लेफ्ट छात्र संगठनों ने ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ


नारेबाजी की। उन्होंने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। साथ ही कहा कि
अग्निपथ योजना युवा और देश विरोधी है।

वहीं अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने
बताया कि चार साल के कॉन्ट्रैक्ट के नाम पर युवाओं को बेवकूफ बनाया जा रहा है।


सरकार को अपनी इस स्कीम को तत्काल वापस लेना होगा। साथ ही सरकार यह सुनिश्चित करे कि तमाम सरकारी
पद जो खाली पड़े हैं उन पर तत्काल भर्ती शुरू हो गया।

इसके अलावा प्रदर्शनकारी ने कहा कि पिछले कई वर्षों के
अगर आंकड़ों को देखें तो लोगों के रोजगार खत्म हुए हैं।

देश में अब तक सबसे अधिक बेरोजगारी है। मौजूदा
सरकार ने केवल जुमले देने का काम किया है।

चाहे वो 15 लाख रुपए हो या दो करोड़ रोजगार की बात।
वास्तविकता यह है कि रोजगार कम हुए हैं।


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चार साल बाद अग्निपथ योजना के तहत हम बेरोजगार हो जाएंगे। वे यह बताएं कि जो
लोग रिटायर हुए हैं उनमें से कितने लोगों को रोजगार मिला है।

इसके अलावा एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि
यह अग्निपथ योजना नहीं बल्कि विनाश पथ योजना है।

देश के युवाओं को सरकार अग्निपथ योजना के नाम पर
ठग रही है। साथ ही कहा कि बीजेपी की ऑफिस में एक चौकीदार के अलावा कोई और काम नहीं मिलेगा। यह
युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है।