अभियान के दौरान पकड़े गए किसी भी ऑटो में नहीं मिला मीटर

नोएडा, 13 मई । नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पकड़े गए 25 ऑटो में से किसी में भी मीटर लगा नहीं मिला है। परमिट की शर्त के अनुसार ऑटो में सवारियों की संख्या निर्धारित है

अभियान के दौरान पकड़े गए किसी भी ऑटो में नहीं मिला मीटर

नोएडा, 13 मई ()। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पकड़े गए 25 ऑटो में से किसी में भी मीटर लगा नहीं
मिला है। परमिट की शर्त के अनुसार ऑटो में सवारियों की संख्या निर्धारित है और मीटर अनिवार्य है।

इसके
बावजूद चालक मीटर न लगाकर मनमाने तरीके से सवारियां बैठाकर मनमानी कर रहे हैं।

परिवहन विभाग की
प्रवर्तन टीम ने पकड़े गए प्रत्येक ऑटो पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना किया है।

वहीं, अनफिट ऑटो को जब्त
कर लिया है।


परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 17,600 ऑटो पंजीकृत हैं। सभी ऑटो का परमिट तीन
सवारी और एक चालक का है।

लेकिन चालक ऑटो में अतिरिक्त सीट लगाकर दस और इससे अधिक सवारी बैठाते
हैं। एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने कहा कि हर ऑटो में मीटर अनिवार्य है।

इसके बिना फिटनेस नहीं होती है।
संभव है कि चालक फिटनेस कराने के बाद मीटर हटा देते हैं।

बिना मीटर ऑटो पर जुर्माना किया जाता है। परमिट
की शर्तों में सुरक्षा को देखकर सवारियों की संख्या तय की गई है।