अमित शाह ने भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक

भोपाल, 22 अप्रैल)। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में देर शाम वरिष्ठ नेताओं से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में चर्चा की।

अमित शाह ने भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक

भोपाल, 22 अप्रैल (केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने
आज यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में देर शाम वरिष्ठ नेताओं से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष
विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में चर्चा की।


सख्त सुरक्षा प्रबंध के बीच प्रदेश भाजपा कार्यालय परिसर में श्री शाह की मौजूदगी के दौरान गिने चुने वरिष्ठ नेता
और कार्यकर्ता ही मौजूद रहे। बैठक आदि के संबंध में ब्यौरा मीडिया काे तत्काल नहीं मिल सका, लेकिन माना जा


रहा है कि श्री शाह ने वरिष्ठ नेताओं से राज्य में वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में चर्चा
की होगी। वे लगभग दो घंटे तक प्रदेश पार्टी कार्यालय में रहे।


बैठक में वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश संगठन प्रभारी पी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, वरिष्ठ नेता
कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पंकजा मुंडे, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह

कुलस्ते, राकेश सिंह, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, लाल सिंह आर्य, जयभान सिंह पवैया और कुछ अन्य नेताओं के
मौजूद रहने की जानकारी सामने आयी है।


श्री शाह लगभग सात बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय से स्टेट हैंगर की ओर रवाना हो गए, जहां से वे विशेष विमान से
वापस दिल्ली जाएंगे। श्री शाह सुबह साढ़े दस बजे यहां पहुंचे थे। उन्होंने शहर में आठ घंटे से अधिक का समय
यहां बिताया।