आज शाम नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान श्रीराम

जयपुर, 10 अप्रैल राम कृष्ण जयंती महोत्सव समिति की ओर से सूरजपोल अनाज मंडी से रामनवमी पर आज शाम चार बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

आज शाम नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान श्रीराम

जयपुर, 10 अप्रैल । राम कृष्ण जयंती महोत्सव समिति की ओर से सूरजपोल अनाज मंडी से रामनवमी
पर आज शाम चार बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

कोरोना के कारण दो साल बाद निकाली जा रही इस
शोभायात्रा में विद्युत चलित झांकियां आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेंगी।


समिति के उपाध्यक्ष अलबेली माधुरी शरण ने बताया कि संत महंतों की मौजूदगी में शाम चार बजे यात्रा पूरे
लवाजमे के साथ शोभायात्रा रवाना होगी।

करीब 35 झांकियों के साथ यात्रा रात साढ़े दस बजे चांदपोल बाजार
स्थित रामचंद्र जी के मंदिर पहुंचेगी।


प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया मुख्य रथ में रंगमहल और रामचरित मानस की विद्युत झांकी आकर्षण का केंद्र
रहेगी। इसमें राम-लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न के स्वरूप शाही बग्गी में विराजमान रहेंगे।

वहीं मार्ग में समिति की ओर से
निर्धारित स्थानों पर जनप्रतिनिधि,व्यापारी एवं विशिष्टजन श्रीराम की आरती कर शोभायात्रा का स्वागत करेंगे।


दूसरी शोभायात्रा श्री रामदूत सेवा संगठन के तत्वावधान मे विद्याधर नगर स्थित ज्वाला माता के मंदिर से रवाना
होकर शाम 7.30 बजे मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद महंत परिवार की ओर से प्रतिमाओं की आरती उतारी जाएगी।