आजादी के 75 साल होने के मौके पर अगले महीने दो पदयात्राएं निकालेगी कांग्रेस

नई दिल्ली, 21 मार्च कांग्रेस ने आजादी के 75 साल होने के मौके पर अगले महीने दो पदयात्राएं निकालने का फैसला किया है,

आजादी के 75 साल होने के मौके पर अगले महीने दो पदयात्राएं निकालेगी कांग्रेस

नई दिल्ली, 21 मार्च  कांग्रेस ने आजादी के 75 साल होने के मौके पर अगले महीने दो पदयात्राएं
निकालने का फैसला किया है

, ताकि देश के निर्माण में उसके योगदान के बारे में लोगों को बताया जा सके।


पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने कहा,

‘‘आजादी के 75 साल होने पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। अब
पद यात्राएं निकालने का फैसला किया गया है।

एक पदयात्रा ‘सेवा दल’ द्वारा निकाली जाएगी, जिसका नाम
‘आजादी गौरव यात्रा’ है। यह यात्रा छह अप्रैल को अहमदाबाद से शुरू होगी

और एक जून को दिल्ली पहुंचेगी।’’
उन्होंने बताया कि दूसरी पद यात्रा चंपारण से 17 अप्रैल को आरंभ होगी और 27 मई को पश्चिम बंगाल के बेलिया
घाट में समाप्त होगी। इसका नाम ‘गांधी संदेश यात्रा’ रखा गया है।


झा ने कहा, ‘‘प्रयास है कि स्वतंत्रता आंदोलन के बाद देश निर्माण में कांग्रेस के योगदान के बारे में लोगों को
बताया जाए।’’