आदिवासी महिला को आग लगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो और गिरफ्तारी की जाए: महिला आयोग

नई दिल्ली, 04 जुलाई राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर आग लगाए जाने की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए

आदिवासी महिला को आग लगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो और गिरफ्तारी की जाए: महिला आयोग

नई दिल्ली, 04 जुलाई  राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश के गुना जिले में
एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर आग लगाए

जाने की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए और
सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

आयोग ने इस घटना को वीभत्स और शर्मनाक करार देते हुए यह भी कहा कि त्वरित कदम उठाने में विफल रहे
अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।


मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना को लिखे पत्र में आयोग ने कहा, ‘‘संबंधित पुलिस अधिकारी को
तत्काल आदेश दिया जाए

कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और भारतीय दंड संहिता के उचित प्रावधानों
और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज हो।’’


मध्य प्रदेश के गुना जिले में भूमि विवाद में एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर आग लगा कर मारने का
प्रयास करने की साजिश में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पीड़ित महिला को गंभीर हालत में भोपाल
के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना जिले के बमोरी थाना क्षेत्र के धनोरिया गांव में शनिवार
दोपहर की है।