उज्जैन: चार दिन के अवकाश के बाद कृषि उपज मण्डी में गेहूं की बम्पर आवक

उज्जैन, 18 अप्रैल। कृषि उपज मण्डी,चिमनगंज में चार दिन के अवकाश के बाद सोमवार को गेहूं की बम्पर आवक रही, हालांकि भाव किस्म अनुसार 2100 से 2600 रू. प्रति क्विंटल तक है।

उज्जैन: चार दिन के अवकाश के बाद कृषि उपज मण्डी में गेहूं की बम्पर आवक

उज्जैन, 18 अप्रैल  कृषि उपज मण्डी,चिमनगंज में चार दिन के अवकाश के बाद सोमवार को गेहूं की
बम्पर आवक रही, हालांकि भाव किस्म अनुसार 2100 से 2600 रू. प्रति क्विंटल तक है।


गुरूवार और शुक्रवार को डॉ.आम्बेडकर जयंती एवं गुड फ्राई डे की छुट्टी थी। शनिवार को मण्डी बंद ही थी। ऐसे में


चार दिन बाद सोमवार को मण्डी खुली। सोमवार को मण्डी में गेहूं की बम्पर आवक रही। मण्डी से प्राप्त जानकारी
के अनुसार सोमवार सुबह लोकमन गेहूं का भाव खुला 2300 से 2600 रू. प्रति क्विंटल।

इसीप्रकार शरबती गेहूं
3500 से 4000 रू. प्रति क्विंटल भाव रहा। पूरे मण्डी परिसर मेंट्रैक्टर ट्रालियों की लाइन लगी थी ।