एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार बैरियर से टकराकर पलटी

ठंड के साथ बढ़ता कोहरा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हादसों में दावत देने लगा है। रविवार की सुबह करीब छह बजे एक्सप्रेसवे पर 129 के पास तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर क्रैश बीम बैरियर से टकराकर पलट गई।

एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार बैरियर से टकराकर पलटी

नोएडा, । ठंड के साथ बढ़ता कोहरा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हादसों में
दावत देने लगा है।

रविवार की सुबह करीब छह बजे एक्सप्रेसवे पर 129 के पास तेज रफ्तार अर्टिगा
कार अनियंत्रित होकर क्रैश बीम बैरियर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में सवार पांच युवक


गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कार के भी परखचे उड़ गए। मौके पर


पहुंची एक्सप्रेसवे पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही पलटी क्षतिग्रस्त कार को
सड़क से हटवाया। घायलों की हालत स्थित बताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार बुलंदशहर निवासी मानव मित्तल, प्रशांत, गौरव शर्मा, साहिल और अभिनव शर्मा
रविवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे। दूसरी कार में उनके अन्य परिजन भी थे,


जो उनकी कार के पीछे ही आ रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-129 के पास

पहुंचे, तेज रफ्तार होने के चलते अर्टिगा कार क्रैश बीम बैरियर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और
सड़क पर ही उलट पलट गई। हादसे से कार में सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें


पीछे आ रहे परिजनों ने कार से किसी तरह बाहर निकाला और पुलिस को जानकारी देकर तत्काल
घायलों को सेक्टर-128 स्थित जेपी अस्पताल में भर्ती कराया।

मानव और प्रशांत फिलहाल जेपी में ही
भर्ती हैं, जबकि गौरव, साहिल और अभिनव को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार कार में सवार गौरव शर्मा का कनाडा में स्थित एक यूनिवर्सिटी में दाखिला हुआ
है, जिसके लिए गौरव शर्मा को आज सुबह 10 बजे कनाडा की फ्लाइट पकड़नी थी। अन्य युवक


दोस्त गौरव को एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए उसके साथ दिल्ली जा रहे थे। आर्टिका में गौरव और
उनके चार दोस्त बैठे हुए थे।

वहीं पीछे की कार में गौरव शर्मा के पिता के साथ ही उनके कुछ अन्य
परिजन थे।

जो गौरव शर्मा को फ्लाइट पकड़वाने के लिए निकले थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने
बताया कि चारों युवकों की हालत फिलहाल स्थिर हैं।