एसी रिपेयर के नाम पर एक लाख ठगे

ट्रांस हिंडन, 05 मई (खोड़ा में एक युवक को एसी रिपेयर के लिए ऑनलाइन नंबर पर फोन करना भारी पड़ गया।

एसी रिपेयर के नाम पर एक लाख ठगे

ट्रांस हिंडन, 05 मई खोड़ा में एक युवक को एसी रिपेयर के लिए ऑनलाइन नंबर पर
फोन करना भारी पड़ गया।

जालसाजों ने फाइल के नाम पर दो रुपये देने के लिए लिंक भेज कर
खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। मामले की रिपोर्ट खोड़ा थाने में दर्ज कराई गई है।


खोड़ा कालोनी में रहने वाले संदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने 18 अप्रैल को घर में लगा एसी सही
कराने के लिए रिपेयर करने वाले का नंबर इंटरनेट पर खोजा। इंटरनेट से नंबर लेकर फोन करने पर


युवक के फाइल के नाम पर दो रुपये देने के लिए सोशल मीडिया पर लिंक आया। एसी को सही
करने के लिए कोई नहीं आया। इसके बाद जालसाजों ने पीड़ित के खाते से अगले दिन एक लाख


रुपये निकाल लिए। मामले की रिपोर्ट 17 दिन बाद खोड़ा थाने में दर्ज हुई है। एसीपी इंदिरापुरम का
कहना है कि मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल मामले की जांच कर रही है