ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में जीडीसी कठुआ के छात्रों ने जम्मू विश्वविद्यालय प्रबंधन और जीडीसी प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

कठुआ, 19 मार्च जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज के छात्रों की परीक्षा ऑफलाइन करवाने का आदेश निकाला गया है

ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में जीडीसी कठुआ के छात्रों ने जम्मू विश्वविद्यालय प्रबंधन और जीडीसी प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

कठुआ, 19 मार्च  जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज के छात्रों की परीक्षा ऑफलाइन करवाने का आदेश
निकाला गया है और 5वें सेमेस्टर की परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू हो रही है।

लेकिन उससे पूर्व ऑफलाइन परीक्षा
करवाने के विरोध में कठुआ डिग्री कॉलेज के पहले, तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के छात्रों ने कॉलेज मार्ग अवरुद्ध
कर जम्मू विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।


शनिवार को जीडीसी कठुआ के छात्रों ने कॉलेज मार्ग को जामकर जम्मू विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
करते हुए कहा कि पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते कॉलेज बंद थे।

मात्र एक महीना पूर्व कोरोना से
हालात सुधरने पर कालेज प्रबंधन ने कक्षाएं ऑफलाइन शुरू कर दी थी, लेकिन मात्र 1 महीना कक्षाएं ऑफलाइन
लगाई गई जिसके बाद जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा एक आदेश निकाला गया

जिसमें ऑफलाइन परीक्षाएं करवाने
का निर्णय लिया गया जोकि सरासर अन्याय है। छात्रों का कहना था कि अगर ऑनलाइन के माध्यम से छात्रों ने
पढ़ाई की है तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही करवाई जानी चाहिए।


छात्रों ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक से भी उनकी बात हुई है, जिसमें उन्होंने बताया कि जीडीसी कठुआ प्रबंधन की
ओर से उन्हें लिखित में बताया गया है कि 80 प्रतिशत सिलेबस को कवर कर लिया गया है। जिसकी वजह से


ऑफलाइन परीक्षा करवाई जा रही है। वहीं छात्रों का एक समूह जीडीसी कठुआ के प्रिंसिपल से मिलने उनके


कार्यालय पहुंचा और उनके समक्ष परीक्षा नियंत्रक की बात रखी जिस पर डीसी कठुआ प्रिंसिपल ने कहा कि उन्होंने
ऐसा कुछ भी लिखकर परीक्षा नियंत्रक को नहीं दिया है। इसी पर छात्रों ने प्रिंसिपल से लिखित में मांग की जिस


पर प्रिंसिपल ने उन्हें जम्मू विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर निर्णय लेने की बात
कही।