कारगिल विजय दिवस पर शिवराज ने वीर सपूतों का स्मरण किया

भोपाल, 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले वीर सपूतों का स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

कारगिल विजय दिवस पर शिवराज ने वीर सपूतों का स्मरण किया

भोपाल, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह


चौहान ने देश के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले वीर सपूतों का स्मरण करते हुए उनके
प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।


श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए लिखा है,

;कारगिल विजय दिवस हमारे देश के रणबांकुरों के शौर्य, साहस और पराक्रम
का प्रतिफल है।

देश के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले वीर सपूतों के चरणों में ऋणी
राष्ट्र कोटिश: प्रणाम करता है।

श्री चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि मां भारती के वीर सपूतों की गौरव गाथा सर्वदा भावी पीढि़यों को
गौरवांवित करेगी। वे देश के ऐसे जांबाज सपूतों को बारंबार प्रणाम करते हैं।


राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों की शौर्य गाथाओं का स्मरण करते हुए
उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।