कासगंज: पुरानी पेंशन की बहाली को रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

कासगंज, 14 मार्च कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली एवं पेंशन

कासगंज: पुरानी पेंशन की बहाली को रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

कासगंज, 14 मार्च  कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। ऑल
इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली एवं पेंशन की नई स्कीम पर रोक
लगाने की सरकार से मांग कर रहे थे।


एनई रेलवे मजदूर संघ के शाखा सचिव प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि प्रदर्शन में न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करने के
लिए एवं उसके स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के लिए कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार
को हमारी मांगें मान लेनी चाहिए अन्यथा यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा। संगठन मंत्री अविनाश कुमार ने कहा
कि न्यू पेंशन स्कीम सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अभिशाप है।

जिसको खत्म किया जाना नितांत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि देशभर में पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुहिम चलाई जा रही है। जिसके कारण हाल ही के दिनों में
राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर दी गई है

। कोषाध्यक्ष आनंदवर्धन ने
कहा कि रेल कर्मचारियों को एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम सम्मान से
जुड़ा हुआ मसला है।

इस मौके पर राकेश कुमार, दानिश अहमद, सिकंदर कुमार, अनुज वार्ष्णेय, अरविंद सक्सैना, अशोक उपाध्याय,
उपेंद्र यादव, शीलू, जगमोहन मीना, बंटी राम, आरपी मीना आदि रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।