किरायेदारों से रहे सावधान! साथी की मदद से मकान मालिक को दिया बड़ा झटका

नोएडा, 30 मई (थाना दादरी पुलिस ने चोरी की एक घटना का मात्र 18 घंटे में खुलासा कर दिया है।

किरायेदारों से रहे सावधान! साथी की मदद से मकान मालिक को दिया बड़ा झटका

नोएडा, 30 मई (। थाना दादरी पुलिस ने चोरी की एक घटना का मात्र 18 घंटे में खुलासा
कर दिया है। चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर


चोरी किए गए 4 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए हैं। चोरी की इस वारदात में किराये पर रहने
वाले युवक ने ही अपने साथी की मदद से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

आपको बता दें कि थाना दादरी क्षेत्र में एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी चोरी कर
ली गई थी। मकान मालिक राहुल ने इस संबंध में थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरी की इस


वारदात के खुलासे के लिए दादरी पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद पुलिस
टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया।


इसके अलावा आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। एकत्र किये गये डाटा व मैनुअल
इंटेलिजेंस की सहायता से पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर पुनीत पुत्र प्रमोद


कुमार तथा चिंटू उर्फ सत्यम निवासी मिलन विहार कालोनी दादरी को पायल सिनेमा मैदान के पास
से गिरफ्तार किया है।


पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने दिन दहाड़े अपने पड़ोस में ही रहने वाले
राहुल के घर का ताला तोड़कर 4 लाख 70 हजार चोरी किए थे और चोरी किए गए रुपयों को पुनीत


के घर में छिपा दिए थे। अभियुक्त चिंटू, राहुल के मकान में किराए पर अपनी मां के साथ रहता है,
जिसे जानकारी थी, कि राहुल ने कुछ समय पहले जमीन बेची है और जमीन का रुपया लॉकर में


रखा है। इस पर हम दोनों ने मिलकर लॉकर का ताला तोड़कर लॉकर में रखे रुपये चोरी कर पुनीत
के घर में छिपा दिए थे।