कूड़ा मुक्त दिल्ली पर योजना बनाएगी विधानसभा समिति

नई दिल्ली, 14 दिसंबर ( दिल्ली नगर निगम चुनाव में बहुमत के साथ जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी में दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने की कवायद तेज हो गई है। दिल्ली सरकार ने इस दिशा में कदम भी बढ़ा दिए हैं।

कूड़ा मुक्त दिल्ली पर योजना बनाएगी विधानसभा समिति

नई दिल्ली, 14 दिसंबर ( दिल्ली नगर निगम चुनाव में बहुमत के साथ जीत हासिल करने
के बाद आम आदमी पार्टी में दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने की कवायद तेज हो गई है। दिल्ली सरकार


ने इस दिशा में कदम भी बढ़ा दिए हैं। पार्टी अपने पार्षदों का प्रशिक्षण सत्र चला रही है। वहीं, दिल्ली
विधानसभा की ओर से दिल्ली नगर निगम के कार्यों को लेकर गठित समिति ने एमसीडी के विभिन्न


मुद्दों को लेकर बुधवार को बैठक की। समिति के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई
बैठक में साफ-स्वच्छ दिल्ली बनाने पर चर्चा हुई।


बैठक में समिति ने निर्णय लिया कि देश के साफ शहरों का दौरा किया जाएगा। वहां उस योजना को
अंजाम तक पहुंचाने के लिए उस शहर के निगम ने क्या काम किया है उसकी रिपोर्ट बनाकर


एमसीडी कौ सौपेंगे। समिति के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली विधानसभा की समिति
देश के दूसरे शहरों का आगामी सोमवार से भ्रमण करेगी। वहां के नगर निगमों में हुए अच्छे कामों


को सीखेगी और उसको एमसीडी में भी लागू कराएगी। समिति के सदस्य के अलावा एमसीडी के


सैनिटेशन विभाग के अधिकारी भी इस दौरे में शामिल रहेंगे।

उन शहरों में नगर निगमों में हुए अच्छे
कामों की रिपोर्ट बनाएंगे। जिससे दिल्ली को साफ-सुथरा और सुंदर बनाया जा सके।


अन्य शहरों के अच्छे कामों से सिखेगी समिति

दिल्ली विधानसभा की ओर एमसीडी को लेकर गठिति समिति में शामिल विधायक अजेश यादव,
अखिलेश पति त्रिपाठी,

आतिशी, दिनेश मोहनिया, कुलदीप कुमार, संजीव झा, शिवचरण गोयल और
सोमदत्त के अलावा निगम व सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में दिल्ली नगर


निगम से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया। बैठक में दिल्ली की
सफाई, कूड़े के ढेर के रखरखाव,

कूड़े के ढलाव के रखरखाव, ठोस कचरा प्रबंधन और लैंडफिल साइट
को लेकर चर्चा हुई।

उसे खत्म करने के लिए देश के जिन शहरों में इन क्षेत्र में अच्छे काम हुए हैं


वहां पर यह समिति दौरा करके उनको सीखेगी- समझेगी और उसे दिल्ली में लागू कराने की कोशिश
करेगी।


यूनिफाइड नगर निगम की शुरुआत
बताते चलें कि दिल्ली विधानसभा की दिल्ली नगर निगम की समिति

, एमसीडी को आने वाले दिनों
में अलग-अलग मुद्दों पर मदद करेगी।

दिल्ली में सफाई, कूड़े के पहाड़ों को कम करने और कूड़े के
पृथककरण की योजना को लेकर काम करेंगे।

समिति ने फैसला किया कि एक यूनिफाइड नगर निगम
की शुरुआत दिल्ली में शुरू हो रही है

और दिल्ली नगर निगम में एक नई सरकार बनने जा रही है।


इस मौके पर दिल्ली विधानसभा और खासकर दिल्ली विधानसभा में गठित दिल्ली नगर निगम की


समिति अपनी देखरेख में ऐसे काम एमसीडी को बताएगी, जिससे दिल्ली को साफ और सुंदर किया
जा सके।