केएमपी पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

गुरुग्राम, 09 मई ( कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) पर तेज रफ्तार कार ने परिवार के पांच सदस्यों को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया।

केएमपी पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

गुरुग्राम, 09 मई  कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) पर तेज रफ्तार कार ने परिवार के पांच सदस्यों को
जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में लेकर गए,जहां हालत देखते हुए


रोहतत पीजीआई में रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे
की शिकायत पर रविवार को फर्रूखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर
परिजनों को सौंप दिया है।


मूलरूप से गन्नौर निवासी खेमकरण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रविवार बहन व उसके बच्चों को
लेने के लिए बाइक से केएमपी पर लेने के लिए पिता के साथ बाइक पर गया था। केएमपी पर फर्रूखनगर टोल के


पास वह बहन के साथ खड़ा होकर बात कर रहा था। तभी तेज रफ्तार में कार आई और सभी को जोरदार टक्कर
मार कर फरार हो गया।

घायलों को पास के निजी अस्पताल में लेकर गए और उनकी हालत को देखते हुए
पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

जहां पर इलाज के दौरान उसके पिता महाबीर की मौत हो गई।जबकि बहन
हेमलता,उसकी बेटी ललतेश और बेटा राजू को भी चोट लगी।

जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया
गया है और आरोपी की कार की पहचान हो गई है।