कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने का झांसा देकर 95 हजार ठगे

ग्रेटर नोएडा, 29 दिसंबर ( चीन के हालातों को देखकर जहां कोरोना की नई लहर की देश भर में आशंका जताई जा रही है, सरकार सभी लोगो से बूस्टर डोज को लगवाने की अपील कर रहीं है,

कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने का झांसा देकर 95 हजार ठगे

ग्रेटर नोएडा, 29 दिसंबर  चीन के हालातों को देखकर जहां कोरोना की नई लहर की देश
भर में आशंका जताई जा रही है

, सरकार सभी लोगो से बूस्टर डोज को लगवाने की अपील कर रहीं
है,

वहीं आये दिन नै तरकीबों से जालसाजी ठगो ने इसका फायदा उठाकर जालसाजी की एक नई
तरकीब निकाली है।


नोएडा में सेक्टर-39 थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जिसमें सेक्टर-107 निवासी एक युवती
ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले एक युवक ने उन्हें कॉल किया था। कॉल


उठाने पर युवक ने उन्हें एक अस्पताल का डॉक्टर बताया और कहा की वह सरकार द्वारा निशुल्क
टीका लगवाने वाले विभाग से है

जो कोरोना की बूस्टर डोज लगवा रहे है।यह सुनकर महिला
जालसाज के झांसे में आ गयी।

महिला ने बताया कि कोरोना की बढ़ती महामारी को देख वो
जालसाज की बातों में आ गई। 


ठग ने महिला को झांसे में लेन के लिए कहा की अगर उन्हें फ्री डोज लगवानी है, तो उनको अपनी
डिटेल भेजे गए लिंक में भरनी होगी। तभी ठग ने महिला के मोबाइल पर एक लिंक भेज दिया।जैसे

ही पीड़ित महिला ने सम्बंधिक क्लिक किया उनके मोबाइल हैक को गया। पीड़िता को ठगी का पता
तब लगा जब महिला के मोबाइल में 95 हजार बैंक अकाउंट से कटने का मैसेज आया। महिला को


जैसे ही ठगी का पता चला पीड़िता ने तुरंत पास के थाना प्रभारी को अज्ञांत के खिलाफ केस दर्ज


कराया। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आगे
की कार्रवाई के लिए नोएडा साइबर सेल थाना को जानकारी भी दे दी है।