चलती कार में फायरिंग कर रील बनाने वाले तीन टशनबाजों को नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया

गाजियाबाद, चलती कार में फायरिंग कर रील बनाने वाले तीन टशनबाजों को नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि उनका चौथा साथी घायल होने की वजह से अस्पताल में पुलिस की निगरानी में भर्ती है।

चलती कार में फायरिंग कर रील बनाने वाले तीन टशनबाजों को नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया

गाजियाबाद, चलती कार में फायरिंग कर रील बनाने वाले तीन टशनबाजों को
नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जबकि उनका चौथा साथी घायल होने की वजह से अस्पताल में
पुलिस की निगरानी में भर्ती है।

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और लाइसेंसी
रिवाल्वर बरामद की है।

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों में एक बीटेक का छात्र भी
शामिल है।


एडीसीपी/एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे ने बताया कि सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर
वायरल हुआ था। जिसमें कार सवार चार युवक चलती कार में फायरिंग करते हुए नजर आए। जांच


करने पर यह वीडियो नंदग्राम थानाक्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन का पाया गया। वीडियो में दिखाई दिए
कार नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर


लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में गौतमबुद्धनगर निवासी सौरभ, मंडावली दिल्ली निवासी अर्जुन
और राजनगर एक्सटेंशन स्थित सिग्नेचर होम्स सोसाइटी निवासी उत्कर्ष शामिल है। जबकि उनका


साथी साहिल घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती मिला। उसे वहां पुलिस की निगरानी में रखा
गया है।


एसीपी ने बताया कि पकड़े गए और घायल आरोपी आपस में दोस्त हैं। उत्कर्ष बीटेक का छात्र है।
जबकि सौरभ और अर्जुन अपने पिता के साथ कारोबार में हाथ बंटाते हैं। पुलिस की मानें तो बरामद


लाइसेंसी रिवाल्वर उत्कर्ष के चाचा की है और कार उसके पिता की है। चारों आरोपी टशनमिजाजी में


रील बनाने के लिए फायरिंग कर रहे थे। एसीपी ने बताया कि उपचार के बाद साहिल को भी
गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।