जम्मू कश्मीर में पिछले तीन वर्षों में घुसपैठ की घटनाओं में आई कमीः गृह मंत्रालय

वर्ष 2017 में घुसपैठ के 136 मामले दर्ज किये गये थे। वर्ष 2018 में 143, वर्ष 2019 में 138 वर्ष 2020 में 51 और वर्ष 2021 में 34 मामले सामने आये हैं।

जम्मू कश्मीर में पिछले तीन वर्षों में घुसपैठ की घटनाओं में आई कमीः गृह मंत्रालय

नई दिल्ली, । केंद्र सरकार ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद से पिछले तीन वर्षों के दौरान घुसपैठ के मामलों में कमी आई है।

राज्यसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राकेश सिन्हा और सतीश चंद्र दूबे द्वारा पूछे गये सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में घुसपैठ के 136 मामले दर्ज किये गये थे। वर्ष 2018 में 143, वर्ष 2019 में 138 वर्ष 2020 में 51 और वर्ष 2021 में 34 मामले सामने आये हैं।

राय ने आगे बताया कि सरकार ने सीमापार से घुसपैठ को रोकने के लिये बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा, नियंत्रण रेखा पर बहुस्तरीय तैनाती करना, सीमा पर बाड़ लगाना, खुफिया और ऑपरेशनल समन्वय में सुधार करना, सुरक्षा बलों को आधुनिक हथियारों से सुसज्जित करना और घुसपैठियों के विरुद्ध सक्रिय कार्रवाई करना शामिल है।