जिम ट्रेनर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

मुरादनगर, 06 जून। मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव कन्नौजा में रविवार रात जिम ट्रेनर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

जिम ट्रेनर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

मुरादनगर, 06 जून  मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव कन्नौजा में रविवार रात जिम ट्रेनर ने खुद को गोली
मारकर आत्महत्या कर ली।

सूचना बाद पहुंची पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि
सुसाइड नोट न मिलने की वजह से घटना के मुख्य कारण का पता नहीं चल सका।

जिम ट्रेनर का मोबाइल जांचने
के बाद अंदेशा है कि प्रेम प्रसंग में विफल होने पर युवक ने जान दी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए
भेजकर आत्महत्या के असली कारणों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

मुरादनगर के गांव कन्नौजा में आतिर (25) पुत्र अख्तर परिवार के साथ रहता था। आतिर मुरादनगर स्थित रेड
जिम में बतौर ट्रेनर काम करता था। जबकि उसके पिता अख्तर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के रिटायर्ड कर्मचारी हैं।

पुलिस का
कहना है कि रविवार की रात आतिर अपने गांव में घेर पर था।

रात करीब साढ़े 9 बजे आतिर ने अपने चचेरे भाई
को कॉल की और कहा कि वह उसके मम्मी-पापा का ध्यान रखे।

हालांकि उसने खुदकुशी करने जैसी कोई बात नहीं
की। लेकिन आतिर की बहकी बातों को सुनकर चचेरा भाई जब तक घेर में पहुंचा तब तक आतिर खुद को गोली


मारकर आत्महत्या कर चुका था। पुलिस की मानें तो आतिर ने तमंचे से खुद को गोली मारी। मौके से पुलिस को
तमंचा बरामद हुआ है।


एसओ मुरादनगर सतीश कुमार ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और न ही परिजनों ने
इस संबंध में थाने पर कोई तहरीर दी है।

आत्महत्या के असल कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने आतिर का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की।

जिसमें कुछ दोस्तों से चैटिंग मिली हैं। साथ ही युवती से
भी बातचीत का होना पाया गया है। अंदेशा है

कि प्रेम प्रसंग में फेल होने के चलते आतिर ने ऐसा कदम उठाया है।
एसओ ने बताया कि अगर परिजन कोई तहरीर देते हैं तो तहरीर और पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई
की जाएगी।