जियो ट्रू5जी नेटवर्क पर चलेंगे ओप्पो के स्मार्टफोन

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो इंडिया के अधिकांश 5जी मोबाइल अब जियो के 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे।

जियो ट्रू5जी नेटवर्क पर चलेंगे ओप्पो के स्मार्टफोन

नई दिल्ली, 15 नवंबर (। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो इंडिया के अधिकांश 5जी
मोबाइल अब जियो के 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे।

ओप्पो ने आज जारी बयान में कहा कि कंपनी
ने रिलायंस जियो के सहयोग से ऐसे मोबाइल बनाए हैं

जो इमर्सिव और ट्रू 5जी एक्सपीरियंस के
लिए अल्ट्रा हाई स्पीड और करीब जीरो लेटेंसी पर काम करेंगे।

कंपनी ने दावा किया है कि उसके
द्वारा लांच किया गया कोई भी नया 5जी डिवाइस जियो नेटवर्क पर चल सकेगा।

ओप्पो ने अपने
5जी मोबाइल फोन में सॉफ़्टवेयर अपडेट रोल-आउट शुरू कर दिया है।

ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष
और आरएंडडी हेड तसलीम आरिफ ने कहा,

“ओप्पो इंडिया भारत में 5जी इकोसिस्टम खड़ा करने का
प्रयास कर रहा है।

इससे हमारे उपयोगकर्ता जियो ट्रू5जी का एक्सपीरियंस ले सकेंगे। जो शहर 5जी
से जुड़ चुके हैं उनमें ग्राहक ओप्पो स्मार्टफोन के माध्यम से ट्रू5जी का आनंद उठा पाएंगे।”