जिले में आज से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद

गुरुग्राम, 31 मार्च जिले में शुक्रवार से गेहूं की सरकारी खरीद होने जा रही है। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिले में आज से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद

गुरुग्राम, 31 मार्च  जिले में शुक्रवार से गेहूं की सरकारी खरीद होने जा रही है। इसे लेकर सभी तैयारियां
पूरी कर ली गई हैं। जिले में पटौदी-हेलीमंडी, सोहना, खोड़, गुरुग्राम तथा फरुखनगर की अनाज मंडियों में किसी भी
प्रकार की असुविधा से बचाव के लिए गांव के अनुसार शेड्यूल तैयार किया गया है।


उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि किसानों को फसल बिक्री के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो
इसके लिए सभी मंडियों में बुनियादी सुविधाओं की उचित व्यवस्था कर ली गई है।

इसके साथ ही फसल के बारिश
से बचाव के लिए सभी आढ़तियों के पास तिरपाल की भी व्यवस्था करा दी गयी है।

उन्होंने कहा कि फसल बिक्री
के समय होने वाली अव्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा खरीद कार्य सुचारु रूप से चलाने के
लिए गांव के हिसाब से शेड्यूल तैयार किया गया है।

उन्होंने किसानों से अपील की है कि गेहूं की फसल तय
शेड्यूल के हिसाब से ही मंडी में लेकर आएं।


जिला खाद्य तथा आपूर्ति नियंत्रक मोनिका मलिक ने जिले की पांचों मंडियों में खरीद से संबंधित एजेंसियों की
जानकारी दी।

कहा कि हैफेड द्वारा गुरुग्राम तथा खोड़ की मंडियों में सोमवार से शनिवार तक और फरुखनगर की
मंडी में सोमवार से बुधवार तक गेहूं की खरीद की जाएगी।

वहीं हरियाणा वेयर हाउसिग कारपोरेशन को पटौदी-
हेलीमंडी तथा सोहना मंडी में सोमवार से शनिवार तक और फरुखनगर मंडी में बृहस्पतिवार से शनिवार तक गेहूं की

खरीद के लिए अधिकृत किया गया है। सभी मंडियों में आने वाली गेहूं की फसल को समर्थन मूल्य 2015 रुपये पर
ही खरीदा जाएगा। वहीं किसानों को फसल बिक्री के 72 घंटे के भीतर ही उनका भुगतान कर दिया जाएगा।