डंपिंग ग्राउंड के कूड़े में लगी आग 300 मीटर तक फैली

नोएडा, 27 फरवरी । सेक्टर 105 स्थित डंपिंग ग्राउंड के कूड़े में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। आग करीब 300 मीटर तक कूड़े में फैल गई।

डंपिंग ग्राउंड के कूड़े में लगी आग 300 मीटर तक फैली

नोएडा, 27 फरवरी  सेक्टर 105 स्थित डंपिंग ग्राउंड के कूड़े में रविवार देर रात भीषण
आग लग गई। आग करीब 300 मीटर तक कूड़े में फैल गई। तभी दमकल विभाग की गाड़ियों को


मौके पर भेजा गया। विभाग ने करीब 16 घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। मुख्य अग्निशमन
अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि रात करीब बारह बजे सूचना मिली थी कि सेक्टर 105 स्थित


डंपिंग ग्राउंड के कूड़े में भीषण आग लगी है। कुछ देर बाद ही आग तेजी से फैल गई। सूचना मिलते
ही दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जब तक चारों तरफ धुआं फैल चुका था। आग


की लपटें धीरे धीरे बढ़ रही थी। यह आग करीब 300 मीटर तक कूड़े में फैल गई। आग को काबू
करने के लिए पहले ग्राउंड के चारों तरफ पानी की बौछार की गई, ताकि आग ज्यादा न फैल सके।


धुआं होने की वजह से कर्मचारियों को पानी की बौछार करने में दिक्कत हो रही थी। वहीं, आग की
लपटें और धुआं देखकर आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों में भी दहशत फैल गई। हालांकि


सुबह तक आग पर काबू पा लिया था, लेकिन कूड़ा होने की वजह से अलग अलग जगह आग लगी


थी। इसलिए सोमवार शाम करीब चार बजे तक पानी की बौछार की गई। तब आग पर काबू पाया
गया।