ढाई साल में 47 फीसदी घरों तक पहुंचा ‘नल से जल’ : शेखावत

नई दिल्ली, 09 मार्च केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि पिछले ढाई साल में लॉकडाउन जैसे व्यवधान के बावजूद 5.91 करोड़ से अधिक घरों को नल के पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए

ढाई साल में 47 फीसदी घरों तक पहुंचा ‘नल से जल’ : शेखावत

नई दिल्ली, 09 मार्च  केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि पिछले ढाई साल में
लॉकडाउन जैसे व्यवधान के बावजूद 5.91 करोड़ से अधिक घरों को नल के पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए गये
हैं जिसके कारण गांवों में 47.39 फीसदी घरों को स्वच्छ पेयजल का लाभ मिल रहा है।

श्री शेखावत ने बुधवार को
जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण कार्यक्रम के तहत छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में
जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा के लिए आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 15
अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब लाल किला से जल जीवन मिशन शुरू करने की घोषणा की थी तो
उस समय केवल 17 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल के पानी का कनेक्शन था। उन्होंने कहा

“इस कार्यक्रम के
कार्यान्वयन के लिए धन की कोई कमी नहीं है। वर्ष 2022-23 के लिए 100 प्रतिशत नल जल कनेक्टिविटी
सुनिश्चित करने के लिए सभी छह प्रतिभागी राज्यों को केंद्रीय अनुदान के रूप में 14,449 करोड़ रुपये आवंटित
किए गए हैं

। ;हर घर जल; इंजीनियर संचालित नहीं बल्कि समाज संचालित कार्यक्रम होना चाहिए। जल जीवन
मिशन के तहत योजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट-डीपीआर तैयार करते समय लागत घटक की पूरी तरह
से जांच की जानी चाहिए। जल जीवन मिशन ;कोई भी छूट न जाए; सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा

निर्धारित दर्शन का पालन करता है।

” जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि ‘हर घर नल से जल’
योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्राम सभा की बैठक में ग्राम कार्य योजना का मसौदा तैयार किया जाता है


जिसमें सभी क्षेत्रों के लोग भाग लेते हैं और अगले वर्षों के लिए एक रोड मैप तैयार करते हैं।

इस मौके पर श्री
शेखावत तथा श्री पटेल के अलावा पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शपुलक रॉय के साथ
ही बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मिजोरम, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और
;हर घर जल कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली दिक्कतों को साझा किया।