दस दिन में छह हजार बुखार पीड़ित मरीज मिले

गुरुग्राम, 10 अगस्त । जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते दस दिनों से चलाया जा रहा रैपिड फीवर सर्वे बुधवार को संपन्न हो गया।

दस दिन में छह हजार बुखार पीड़ित मरीज मिले

गुरुग्राम, 10 अगस्त जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते दस दिनों से चलाया जा रहा रैपिड फीवर
सर्वे बुधवार को संपन्न हो गया।

सर्वे के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर बुखार के मरीजों की
पहचान की। इन दस दिनों में विभाग को छह हजार 58 बुखार पीड़ित मरीज मिले हैं। लक्षणों के आधार पर संदिग्ध


मरीजों के डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए नमूने भी लिए गए। राहत इस बात की रही कि इनमें से किसी में
भी डेंगू या मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई। इस अभियान की शुरुआत एक अगस्त से की गई थी।


स्वासथ्य विभाग ने इस वर्ष जिले को मलेरिया मुक्त रखने सहित डेंगू के भी कम से कम मामले रिपोर्ट हों इसका
लक्ष्य रखा है। इसके लिए साल की शुरुआत से ही विभाग तैयारियों में जुट गया था। स्वास्थ्य विभाग नगर निगम


के साथ मिलकर शहर में एंटी लार्वा गतिविधियां भी चला रहा है। इसके तहत जहां कहीं पानी जमा होता है, वहां
मच्छर के लार्वा की जांच की जाती है और दवा का छिड़काव करने सहित फॉगिंग करवाई जाती है। बुधवार को टीम


ने 26 हजार 94 जगहों की जांच की, जिनमें से 179 जगहों पर मच्छरों का लार्वा मिला। बुधवार को 107 नोटिस


भी जारी किए एग। अभी तक 2488 नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की
मिलकर 160 टीमें मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए काम कर रही हैं।