दिल्ली-एनसीआर में फिर बदला मौसम का मिजाज

नई दिल्ली, 07 मई ( राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है. रविवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई.

दिल्ली-एनसीआर में फिर बदला मौसम का मिजाज

नई दिल्ली, 07 मई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है.
रविवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर के


लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. कई दिनों बाद रविवार को दिन के तापमान में बढोत्तरी देखी गई


थी. जो कि बारिश के बाद तापमान में कमी आ गई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत उत्तर
भारत के कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश का अनुमान है. वहीं, पिछले दिनों मई के


शुरूआती हफ्ते में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यो में बारिश हुई थी. बारिश के चलते मई में


भी दिल्ली-एनसीआर का तापमान काफी गिर गया था. वहीं, अब एक बार फिर रविवार को दिल्ली में
बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.


इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों के लिए बारिश का अलर्ट
जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल के अलग-


अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी
क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मई के महीने में उत्तर भारत के


अधिकतर हिस्सों में लू चलती है. मौसम में आए बदलाव के कारण आने वाले पांच दिनों में लोगों को
गर्मी से काफी राहत मिलेगी. आसमान में बादल रहने और ठंडी हवाएं चलने के कारण लोगों को लू


के प्रकोप से राहत मिलेगी. इसके चलते मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट अभी जारी नहीं किया है.

बता दें कि न सिर्फ उत्तर भारत बल्कि दक्षिण भारत के मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है.


तमिलनाडु, कराईकल और पुडुचेरी समेत कई हिस्सों में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा.
समुद्री इलाकों के आसपास वाले क्षेत्रों भी मौसम में खासा बदलाव देखने को मिलेगा.