दिल्ली-एनसीआर में मौसम का अचानक बदला मिजाज

नई दिल्ली, 01 अप्रैल दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाकों में बारिश हो रही है।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का अचानक बदला मिजाज

नई दिल्ली, 01 अप्रैल दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया
है। दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश को लेकर आईएमडी ने पहले ही

अलर्ट दिया था। दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही है। तेज हवाओं और
बारिश के चलते फिजा में ठंडक घुल गई है।


आईएमडी ने कहा था कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्‍ली और एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में
अलग-अलग स्‍थानों पर भारी वर्षा के साथ हल्‍की से सामान्‍य वर्षा होने की बात कही गई है।


गुरुग्राम में भी तेज बारिश हुई है। बता दें कि अप्रेल के महीने में इस तरह का मौसम दुर्लभ है। वहीं,
मौसम विभाग ने कहा था कि पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (मुंडका, जाफरपुर, नजफगढ़) के


अलग-अलग स्थानों के आसपास के क्षेत्रों में तूफान आने की भी संभावना है। वहीं, झज्जर,


फरुखनगर, सोहना (हरियाणा) और भिवाड़ी (राजस्थान) के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम
तीव्रता के साथ बारिश होगी।