दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में मामूली कहासुनी में मजदूर की चाकू घोंपकर हत्या

नई दिल्ली, 09 अप्रैल आदर्श नगर इलाके में कहासुनी के दौरान बदमाश ने चाकू घोंपकर श्रमिक की हत्या कर दी।

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में मामूली कहासुनी में मजदूर की चाकू घोंपकर हत्या

नई दिल्ली, 09 अप्रैल आदर्श नगर इलाके में कहासुनी के दौरान बदमाश ने चाकू घोंपकर श्रमिक की
हत्या कर दी।मृतक की पहचान 27 वर्षीय हरदेश के रूप में हुई है।

इस बाबत आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कर
आरोपित 28 वर्षीय चांद मल्लिक को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।पुलिस ने
शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार हरदेश परिवार के
सथ लाल बाग सी ब्लाक में रहते थे।

बताया जाता है कि वह इलाके की एक फैक्ट्री में काम करते थे। वह शुक्रवार
की देर शाम अपने काम से वापस लौटे रहे थे

कि रास्ते में उनका लाल बाग में रहने वाले चांद मल्लिक से किसी
बात को लेकर कहासुनी होने लगी। इसी क्रम में चांद चाकू से हरदेश पर कई वार कर दिए।

जिससे वह गंभीर रुप
से घायल हो गए।वारदात के बाद आरोपित मौके से भाग गया।

घायल हरदेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया,
जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार
कर लिया गया है। उस पर पूर्व में हत्या के प्रयास समेत दो मुकदम दर्ज थे।

मृतक के स्वजन ने पुलिस पर
पिटाई करने आदि का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए दौरान परिवार के सदस्य आखिरी
बार शव को देखना चाह रहे थे।

ऐसे में पुलिस से पोस्टमार्टम के लिए थाेड़ा इंतजार करने के लिए कहा तो बाबू
जगजीवन राम अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी भड़क गए और मृतक के पिता साधु लाल की पिटाई कर दी। जिससे
उनकी आंखे सूज गईं।

जबकि डीसीपी ने आरोपों से मना करते हुए कहा कि चूंकि बाबू जगजीवन राम अस्पताल की
मोर्चरी का फ्रीजर काम नहीं कर रहा है

, ऐसे में इन दिनों अंबेडकर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को
ले जाया जाता है।

इस प्रक्रिया के क्रम में मृतक के स्वजन उत्तेजित हो गए व अस्पताल के कर्मियों, पुलिस कर्मियों
को गाली देने लगे।

उन्हें यह आशंका थी कि पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के अंगों की चोरी कर ली जाएगी।ऐसे में
उन्हें शांत कराने के लिए थाने ले जाया गया और समझाकर उन्हें तुरंत छोड़ दिया गया। हालांकि शिकायत मिलने
पर उसकी जांच कराई जाएगी।