दिल्ली को अभी खराब हवा से राहत नहीं मिलेगी

नई दिल्ली, 08 मई राजधानी को अभी खराब हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है। वातावरण में मौजूद धूल कणों के कारण रविवार को हवा खराब श्रेणी में रही।

दिल्ली को अभी खराब हवा से राहत नहीं मिलेगी

नई दिल्ली, 08 मई  राजधानी को अभी खराब हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है। वातावरण में
मौजूद धूल कणों के कारण रविवार को हवा खराब श्रेणी में रही। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार


को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 205 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है।
हालांकि, यह खराब श्रेणी का शुरुआती स्तर है। सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता


स्तर कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा। मौसम के अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली के लोगों को इस बार
सामान्य से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।

आमतौर पर मार्च और अप्रैल में नियमित अंतराल पर

पश्चिमी विक्षोभ आते रहते हैं, जिनके चलते हल्की बरसात होती है। इससे लोगों को गर्मी और प्रदूषण से राहत
मिलती है, लेकिन इस बार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कम ही देखने को मिले हैं।

इससे जमीन में नमी कम हो गई है
और हवाओं के साथ वातावरण में धूल कणों की मात्रा ज्यादा हो रही है।