दिल्ली में एक सप्ताह में दोगुना हुए डेंगू के मामले

नई दिल्ली, 19 सितंबर (। राजधानी दिल्ली में एक सप्ताह के भीतर डेंगू के दोगुना मामले हो गए हैं, जहां बीते सप्ताह से पहले दस सितम्बर 2022 तक डेंगू के 51 मामले सामने आए थे

दिल्ली में एक सप्ताह में दोगुना हुए डेंगू के मामले

नई दिल्ली, 19 सितंबर  राजधानी दिल्ली में एक सप्ताह के भीतर डेंगू के दोगुना मामले
हो गए हैं, जहां बीते सप्ताह से पहले दस सितम्बर 2022 तक डेंगू के 51 मामले सामने आए थे तो


वहीं 17 सितम्बर तक डेंगू के 101 मामले सामने आए। इस बात का खुलासा दिल्ली नगर निगम
द्वारा सोमवार को जारी डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की रिपोर्ट से हुआ है। निगम अधिकारियों


का कहना है कि डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पहली एफआईआर दर्ज
कराई गई है।


रिपोर्ट में कहा गया है वर्ष 2017 में डेंगू के 343 मामले सामने आए थे, जबकि वर्ष 2019 में 217,
वर्ष 2020 में 172 तथा वर्ष 2021 में 211 मामले सामने आए थे, लेकिन इस साल 2022 में 396


मामले सामने आ चुके हैं। साप्ताहिक रिपोर्ट के हिसाब से दस सितम्बर 2022 तक 51 मामले और
17 सितम्बर तक 101 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल


डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। डेंगू के मामलों को लेकर निगम विभाग के


स्वास्थ्य अधिकारी निर्माण स्थलों पर निर्माण कार्य करा रही कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर
उतर आए हैं। उनका कहना है कि कंपनियां अपने निर्माण स्थल पर लार्वा मच्छरों को नष्ट नहीं कर


पा रही हैं। इसके लिए उनके खिलाफ एफआईआर जैसी कड़ी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ रहा
है।


पीएनएससी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज : राजधानी में डेंगू के मामले बढ़ने शुरू हुए तो दिल्ली
नगर निगम ने कंस्ट्रेक्शन कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करानी शुरू


कर दी है। जिस कंपनी के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज कराई है, वह पीएनएससी है, जिसका
आईआईटी कैम्पस हौजखास में निर्माण कार्य चल रहा है।


निगम अधिकारियों का कहना है कि इस कंपनी कंस्ट्रेक्शन साइट पर डेंगू का मच्छर लार्वा बार-बार
मिल रहे थे, और एफआईआर दर्ज कराने से पहले उसके खिलाफ दस बार चालान किए जा चुके हैं।


लेकिन इसके बाद भी कंपनी के अधिकारियों ने निर्माण स्थल पर डेंगू के मच्छरों की उत्पत्ति को
रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए थे। निगम के स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि


अन्य कंपनियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके खिलाफ
थाना किशनगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उनका कहना है कि ऐसे निर्माण स्थलों को
चिन्हित किया जा रहा है जहां लार्वा मच्छरों की उत्पत्ति हो रही है।