दिल्ली सरकार ने जारी किया ग्रीन हेल्पलाइन नंबर

वृक्षारोपण महाअभियान पर जोर डालते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के सभी निवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।

दिल्ली सरकार ने जारी किया ग्रीन हेल्पलाइन नंबर

वृक्षारोपण महाअभियान पर जोर डालते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के सभी निवासियों से अपील की है
कि वे इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।

साथ ही सभी आरडब्लूए, गैर सरकारी संगठन और अन्य सभी
सम्बन्धित एजेंसी जो इस क्षेत्र में काम कर रहे

हो को भी इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील कि है। इसी
को ध्यान में रखते हुए

दिल्ली सरकार ने ग्रीन हेल्पलाइन नंबर -1800118600 जारी किया है। जहां कॉल करके
मेगा प्लांटेशन ड्राईव के बारे में डिटेल जानकारी ले सकते हैं।


सभी विभागों की थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का निर्देश
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रेसवार्ता में कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत दिल्ली में पिछले वर्ष लगाए गए


पौधों की जीवित रहने की दर की जाँच करने के लिए सभी संबंधित विभागों को थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का निर्देश
दिया गया है। यदि किसी विभाग ने अभी तक थर्ड पार्टी ऑडिट ना कराया हो तो

,उसका ऑडिट महात्मा गांधी
इंस्टिट्यूट ऑफ कम्बेटिंग क्लाइमेट चेंज (एमजीआईसीसीसी ) से कराने के निर्देश जारी किये गए हैं।

उन्होंने कहा
कि आगे पौधारोपण से संबंधित थर्ड पार्टी ऑडिट इसी इंस्टिट्यूट से कराए जाएंगे।


आगे पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली के लोगो से निवेदन किया कि दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सभी
लोग अपनी सहभागिता दे।

उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील कि की वह अपने उत्सव जैसे जन्म दिन, शादी की
सालगिरह इत्यादि के अवसर पर वृक्षारोपण करें।

इस अभियान से ना केवल दिल्ली के हरित क्षेत्र में वृद्धि होगी
बल्कि भविष्य में प्रदूषण की समस्या से लड़ने का रोडमैप तैयार होगा।