दिल्ली से पटना के लिए विशेष ट्रेन

नई दिल्ली, 13 मार्च लोगों की सहूलियत और भीड़ को देखते हुए दिल्ली से पटना के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई है।

दिल्ली से पटना के लिए विशेष ट्रेन

नई दिल्ली, 13 मार्च । लोगों की सहूलियत और भीड़ को देखते हुए दिल्ली से पटना के लिए विशेष ट्रेन
चलाई गई है।

उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रेलगाड़ी संख्या 04066 पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात
11 बजे प्रस्थान करेगी।

यह पटना जंक्शन तक जाएगी। यह विशेष ट्रेन चार दिन 15, 16 20 और 21 मार्च को
चलेगी। रास्ते में यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल,

प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और
दानापुर स्टेशन पर रुकेगी। रेलवे अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वह दलालों के चक्कर में नहीं पड़ें।


रेलवे की अधिकृत साइट और काउंटर से ही टिकट बुक करें।