दिल्ली हवाईअड्डे को मिला पुरस्कार

नई द‍िल्‍ली, 13 मार्च । दिल्ली हवाईअड्डे को एशिया पैसिफिक में बेस्ट हवाईअड्डा घोषित किया गया है।

दिल्ली हवाईअड्डे को मिला पुरस्कार

नई द‍िल्‍ली, 13 मार्च  दिल्ली हवाईअड्डे को एशिया पैसिफिक में बेस्ट हवाईअड्डा घोषित किया गया
है।

हवाईअड्डे की संचालक कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के मुताबिक दिल्ली हवाईअड्डे को
लगातार चौथे वर्ष यह पुरस्कार दिया गया है।

डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया के मुताबिक यह कर्मचारियों
और स्टेकहोल्डर्स के साझा प्रयासों का नतीजा है।

दिल्ली हवाईअड्डे का क्षेत्रफल करीब 5100 एकड़ है। कार्गो और
पैसेंजर ट्रैफिक के लिहाज से यह भारत का सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डा है।

2017 में यह दुनिया के सबसे व्यस्त
हवाईअड्डों की सूची में आया था। मई 2006 से पहले इस हवाईअड्डे का संचालन भारतीय वायुसेना करती थी। बाद

में इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हवाले कर दिया गया।

2010 में टी 3 टर्मिनल बनने के बाद यह भारत
का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन गया, जिसकी क्षमता सालाना 3.4 करोड़ यात्री है।