दिव्यांग युवती को जल्द मिलेगा आवास

साहिबाबाद, 10 अप्रैल । साहिबाबाद के शहीदनगर निवासी दिव्यांग युवती व बुजुर्ग मां की मदद के लिए सरकारी मशीनरी आगे आई है।

दिव्यांग युवती को जल्द मिलेगा आवास

साहिबाबाद, 10 अप्रैल  साहिबाबाद के शहीदनगर निवासी दिव्यांग युवती व बुजुर्ग मां की मदद के लिए
सरकारी मशीनरी आगे आई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने पीड़िता को 25 हजार रपये
का चेक सौंपा। पीड़ित परिवार को आवास व अंत्योदय कार्ड बनवाकर देने का आश्वासन दिया है।


पिछले दिनों शहीदनगर में एक धार्मिक स्थल के पास रहने वाली एक दिव्यांग युवती ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई
थी। पीड़िता ने घर को धार्मिक स्थल से घेरने,

पीड़िता और उसकी मां को परेशान करने, छत पर गंदगी फेंकने का
आरेाप लगाया था। मामला लखनऊ तक पहुंचने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया था।

पुलिस प्रशासन ने तत्काल
घर के पास सीसीटीवी लगवाने व एक पुलिसकर्मी की तैनाती की।

शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रेश कुमार सिंह,
चौकी प्रभारी शहीदनगर पीड़िता के घर पहुंचे।

उन्होंने पीड़िता को 25 हजार रुपये का चेक सौंपने के साथ-साथ हर
संभव मदद का आश्वासन दिया। जल्द ही पीएम आवास योजना के अंतर्गत घर दिलाने व अंत्योदय कार्ड बनवाकर
देने पर भी जोर दिया।

पीड़ित युवती को घर दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।