दिव्यांगों को 10 हजार रुपये तक के सहायक उपकरण निशुल्क दिए जाएंगे

गाजियाबाद, 22 अप्रैल दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण निशुल्क वितरण की योजना संचालित है।

दिव्यांगों को 10 हजार रुपये तक के सहायक उपकरण निशुल्क दिए जाएंगे

गाजियाबाद, 22 अप्रैल (। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और
सहायक उपकरण निशुल्क वितरण की योजना संचालित है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक दिव्यांगजन को 10 हजार


रुपये तक के निशुल्क उपकरण दिए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण
विभाग सहायक उपकरण जैसे, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, ब्लाइंड स्टिक, वाकिंग स्टिक, मूक बधिर


दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र आदि उपकरण वितरित करेगा।जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुधीर त्यागी ने
बताया कि योजना के अंतर्गत जिले के दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार जिनके हाथ, पैर कटे हो


उनके कृत्रिम हाथ, पैर एवं कैलीपर्स आदि निशुल्क लगाए जाएंगे। कृत्रिम अंग लगवाने के लिए दिव्यांगजनों को


आवेदन करना होगा। जिस दिव्यांग को कृत्रिम हाथ या टांग की जरूरत होगी वह बनवाकर लगवाए जाएंगे, जिसका
10 हजार रुपये तक का खर्चा जिला दिव्यांगजन विभाग वहन करेगा। इसके अलावा इससे ऊपर का जो भी खर्चा


होगा वह लाभार्थी को देना होगा। आवेदन करते समय मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बनाया गया 40 प्रतिशत का
दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

दिव्यांगजन के पास गरीबी रेखा की सीमा के अंतर्गत आय प्रमाण पत्र
होना आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्र में आय 46 हजार 80 और शहरी क्षेत्र में 56 हजार 460 से अधिक नहीं होनी
चाहिए।