धान की जगह दलहनी व तिलहनी फसलों को उगाएं किसान : कृष्ण कुमार

पलवल, 12 मई ()। डी.सी. कृष्ण कुमार ने वीरवार को बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल में इस बार मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम

धान की जगह दलहनी व तिलहनी फसलों को उगाएं किसान : कृष्ण कुमार

पलवल, 12 मई । डी.सी. कृष्ण कुमार ने वीरवार को बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
पलवल में इस बार मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम के तहत धान की जगह पर दलहनी फसलों जैसे-अरहर, मूंग


मौठ, उर्द, सोयाबीन व ग्वार और तिलहनी फसलों जैसे-मूंगफली, तिल, अरंडी व चारे वाली फसलें तथा सब्जियों की
फसल लगाने पर किसानों को 7 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।


इसके लिए हरियाणा राज्य का एक लाख एकड़ का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें पलवल जिले का लक्ष्य 700 एकड़
का है। प्रति एकड़ 7 हजार रुपए का अनुदान उन्ही किसानों को दिया जाएगा, जो मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर


आवेदन करेंगे। आवेदन करने की तिथि 15 मई से 30 जून 2022 तक निर्धारित की गई है।

कृषि उपनिदेशक डा.
पवन कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन करने के बाद विभाग उसे वैरीफाई करेगा तथा प्रोत्साहन की राशि खाते में
जारी होगी। विभाग का उद्देश्य है

कि ज्यादातर किसान धान की बिजाई की जगह दलहनी, चारे वाली फसलें व
सब्जियां अधिक से अधिक लगाए, जिससे पानी की बचत हो सके। उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि किसान


धान की फसल की जगह मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम के तहत आने वाली फसलों का लाभ उठाएं।
किसान द्वारा जिन खेतों में धान की सीधी बिजाई की जगह दलहनी, चारे वाली फसलें व सब्जियां लगाई जाएंगी,


उसका गांव से संबंधित कृषि विकास अधिकारी, पटवारी, नम्बरदार की संयुक्त कमेटी के द्वारा भौतिक सत्यापन
किया जाएगा। इसके बाद किसान द्वारा दिए गए बैंक खाते में प्रति एकड 7 हजार रुपए के हिसाब से धनराशि दी

जाएगी। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के कृषि अधिकारियों से किसी भी कार्य दिवस के दौरान
प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।