निगम के 130 स्कूलों में कैमरे लगाने का काम पूरा

नई दिल्ली, 17 मार्च नगर निगम के स्कूल एक अप्रैल से खुलने जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर 130 विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है।

निगम के 130 स्कूलों में कैमरे लगाने का काम पूरा

नई दिल्ली, 17 मार्च  नगर निगम के स्कूल एक अप्रैल से खुलने जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर 130
विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है। उत्तरी निगम शिक्षा विभाग के अधिकारियों का
कहना है कि अब तक स्कूलों में करीब 600 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं, शेष स्कूलों में काम चल रहा है।


वहीं विद्यार्थियों के बैठने के लिए ड्यूल डेस्क खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


कोरोना महामारी की वजह से लगभग दो साल स्कूल बंद रहे और विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी।


एक अप्रैल से स्कूल खोलने से पहले उनमें सुरक्षा, विद्यार्थियों के बैठने और सफाई व्यवस्था का कार्य शुरू कर
दिया गया था। उत्तरी निगम में 693 प्राथमिक स्कूल, 21 सहायता प्राप्त व 127 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं। इन


स्कूलों में 7213 अध्यापक हैं। यह जानकारी देते हुए उत्तरी निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि
जिन स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए ड्यूल डेस्क नहीं हैं, उनमें डेस्क उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया गया

है। तिहाड़ जेल से करीब 15 हजार डेस्क खरीदने का अनुबंध किया गया था, इन दिनों डेस्क तैयार किए जा रहे हैं।


पहली खेप में 1200 डेस्क उत्तरी निगम में अप्रैल तक पहुंच जाएंगे। उनका कहना है कि जुलाई माह के अंत तक
शेष डेस्क स्कूलों में पहुंचा दिए जाएंगे। पहले चरण में तिहाड़ जेल से 12 हजार डेस्क खरीदे गए थे।