नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने रखी 40 शिकायतें

नोएडा, ‘नोएडा आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत प्राधिकरण के अधिकािरयों ने गढ़ी चौखंडी गांव का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अफसरों के समक्ष 40 मुख्य समस्याएं रखीं।

नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने रखी 40 शिकायतें

नोएडा, ‘नोएडा आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत प्राधिकरण के अधिकािरयों ने
गढ़ी चौखंडी गांव का दौरा किया।

इस दौरान ग्रामीणों ने अफसरों के समक्ष 40 मुख्य समस्याएं रखीं।
नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक (जल एवं सीवर) आरपी सिंह ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों


ने सिविल की 13, जल एवं सीवर की 7, भूलेख विभाग की 3, नियोजन की 3, विद्युत यांत्रिकी की
3, उद्यान विभाग की 3, जनस्वास्थ्य की 2, यूपीपीसीएल की 3 तथा जिला प्रशासन से संबंधित 3
शिकायतें की।


उन्होंने कहा कि अनुरक्षण के कार्य 5 दिनों में पूरा कराने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों
को दिये गये।

नयी मांगों को लेकर भी विभागीय अधिकारियों को पत्रावली प्रस्तुत कर 10 दिनों में
स्वीकृत कराने के निर्देश दिये गये।


इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव, भारतीय किसान
परिषद के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, उपमहाप्रबंधक (सिविल) श्रीपाल भाटी, वर्क सर्किल-5 के वरिष्ठ


प्रबंधक, उप महाप्रबंधक (वि/यां), तथा जल, विद्युत, उद्यान, जनस्वास्थ्य, जल एवं सीवर, नियोजन
विभाग के अधिकारी तथा कई ग्रामीण मौजूद थे।