पडरौना नगर में कैम्प लगा कर पेंशन पात्रों की केवाईसी करने की हुई शुरुआत

कुशीनगर, 24 अगस्त (उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शासन द्वारा समाज के विधवा वृद्धा व दिव्यांग वर्ग को मासिक पेंशन योजना को पारदर्शी बनाने के तहत लिए गए

पडरौना नगर में कैम्प लगा कर पेंशन पात्रों की केवाईसी करने की हुई शुरुआत

कुशीनगर, 24 अगस्त (। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शासन द्वारा समाज के विधवा वृद्धा व
दिव्यांग वर्ग को मासिक पेंशन योजना को पारदर्शी बनाने के तहत लिए गए निर्णय के क्रम में समाज कल्याण


विभाग कुशीनगर द्वारा सभी खातों की ई केवाईसी कराने की शुरुआत कर दी गयी। इसी क्रम में नपाध्यक्ष विनय
जायसवाल के निर्देशन में उनके प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने नपा परिसर में कैम्प लगवाकर वृहद रूप से ई


केवाईसी करवाने का कार्य शुरू करवा दिया।

अपने सम्बोधन में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने कहा कि ई
केवाईसी का प्रमुख उद्देश्य प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना है

जिससे सभी योग्य लोगों को सरकारी लाभ मिल सके।


राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आधार लिंक्ड खाते के जुड़ने से जहां प्रक्रिया आसान हुई है वहीं
सभी योग्य व्यक्ति सरकारी लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान उनके साथ अधिशासी अधिकारी संतराम
सरोज कर निरीक्षक रवि सिंह

राधाकृष्ण सोनी महेंद चौधरी अरुण सिंह अजय शर्मा गौतम गुप्ता अमित जायसवाल
आकाश वर्मा विपिन जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।