पराली जलाने की समस्या से पूरी तरह छुटकारा पाने में चार-पांच साल का समय लगेगा : पीपीसीबी

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फसल विविधीकरण पराली जलाने की समस्या का दीर्घकालिक समाधान नहीं है

पराली जलाने की समस्या से पूरी तरह छुटकारा पाने में चार-पांच साल का समय लगेगा : पीपीसीबी

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर ( पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी
ने कहा कि फसल विविधीकरण पराली जलाने की समस्या का दीर्घकालिक समाधान नहीं है और इस


समस्या से पूरी तरह छुटकारा पाने में अभी चार से पांच साल का समय लगेगा।


पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए केंद्र और विशेषज्ञों द्वारा
प्रस्तावित कई पहलों में फसल विविधीकरण भी शामिल है।


फसल विविधीकरण से तात्पर्य नई फसलों या फसल प्रणालियों से कृषि उपज को जोड़ने से है। इससे
कार्बन का संचय एवं मृदा की उर्वराशक्ति बनी रहती है।


दिल्ली स्थित ‘क्लाइमेट ट्रेंड्स’ संस्था द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यशाला में पीपीसीबी के


सदस्य सचिव करुणेश गर्ग ने कहा कि पराली जलाने के मामलों की संख्या से उसके प्रभाव का
आकलन करना सही तरीका नहीं है।