पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम के लिए उपमंडल स्तर पर बनाई जाएगी कमेटी : उपायुक्त

गुरुग्राम, 01 अप्रैल पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम के लिए सोसायटी (एसपीसीए) की बैठक उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में लोक निर्माण विश्रामगृह में हुई।

पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम के लिए उपमंडल स्तर पर बनाई जाएगी कमेटी : उपायुक्त

गुरुग्राम, 01 अप्रैल  पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम के लिए सोसायटी (एसपीसीए) की बैठक
उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में लोक निर्माण विश्रामगृह में हुई।

बैठक में जिला वासियों को पशुओं
के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा सोसायटी की कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने संबंधी कई अन्य
महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में एजेंडा पर चर्चा के दौरान कई बिदुओं पर सोसायटी सदस्यों की
सहमति बनी।


बैठक में बताया गया कि मनुष्यों को ही नहीं पशुओं को भी अधिकार प्राप्त हैं।

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने
अपने फ़ैसलों में पशुओं के इन अधिकारों का उल्लेख किया है। हमें उन अधिकारों को जानने और समझने की
•ारूरत है।

बैठक में पशुपालन विभाग की उपनिदेशक डा. पुनीता ने बताया कि हर नागरिक का कर्तव्य भारतीय
संविधान के अनुच्छेद 51(ए) के मुताबिक हर जीवित प्राणी के प्रति सहानुभूति रखना भारत के हर नागरिक का मूल
कर्तव्य है।

उपायुक्त ने कहा कि पशुओं के प्रति क्रूरता संबंधी शिकायतों के निपटान के लिए जिले में उपमंडल स्तर
पर कमेटी गठित की जाएगी।

इस कमेटी में संबंधित क्षेत्र का एसडीएम, शहरी क्षेत्र में संयुक्त आयुक्त निगम
आयुक्त तथा ग्रामीण क्षेत्र में बीडीपीओ, पुलिस विभाग से एसीपी सहित एसपीसीए के सदस्यों को शामिल किया
जाएगा।


बैठक में यह भी बताया गया कि जिला में सड़कों पर आवारा गौवंश पाए जाने पर उसे कार्टरपुरी स्थित गोशाला में
भेज दिया जाता है।

वहां भीड़ होने पर गायों को सिलानी स्थित गोशाला में शिफ्ट कर दिया जाता है। इसके लिए
नगर निगम सिलानी गौशाला को प्रति गाय के हिसाब से आर्थिक सहयोग भी देता है।

बैठक में यह भी बताया गया
कि जिला की फर्रुखनगर स्थित गोशाला में 6500 से अधिक गोवंश रखा गया है और यह गोशाला दक्षिण हरियाणा
की सबसे बड़ी गौशाला है।

बैठक में बताया गया कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बंदरों को पकड़ने के लिए एक
एजेंसी को ठेका दिया हुआ है।

इस पर उपायुक्त ने कहा कि वह एजेंसी पकड़े जाने वाले बंदरों की संख्या का डाटा
हर महीने प्रशासन को मुहैया करवाए।

मृत पशुओं के डिस्पोजल के लिए इंसिनरेटर की व्यवस्था करने संबंधी विषयों
पर भी चर्चा की गई। बैठक में सहमति बनी कि गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम क्षेत्रों में कम से कम एक एक
इंसिनरेटर अवश्य होना चाहिए।

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, जिला विकास और पंचायत
अधिकारी नरेंद्र सारवान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।