पाक-चीन ने आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के इरादे से कई समझौतों पर दस्तखत किए

इस्लामाबाद, 22 मार्च पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने दोनों देशों की गहरी दोस्ती को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की।

पाक-चीन ने आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के इरादे से कई समझौतों पर दस्तखत किए

इस्लामाबाद, 22 मार्च । पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनके चीनी समकक्ष वांग यी
ने दोनों देशों की गहरी दोस्ती को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की। पाकिस्तान के विदेश विभाग के
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने पाक-चीन के बीच विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के लिए
सोमवार को इस्लामाबाद में पांच समझौतों पर दस्तखत भी किए। इस दौरान चीन के स्टेट काउंसलर भी वहां
मौजूद थे।


विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कुरैशी और वांग ने द्विपक्षीय संबंधों की मौजूदा गति को बनाए
रखने और उसमें तेजी लाने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।


बयान में बताया गया है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग के अलावा कोविड-
19 महामारी, यूक्रेन के मौजूदा हालात तथा आपसी हितों के क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-
प्रदान भी किया।


इसमें कहा गया है, “दोनों देशों की गहरी दोस्ती को और मजबूत बनाने के तरीकों पर भी चर्चा हुई।”
बयान के अनुसार, कुरैशी और वांग ने बैठक के बाद पांच समझौतों पर दस्तखत किए।


इसमें बताया गया है कि ‘उच्च शिक्षा से जुड़े प्रमाणपत्रों और डिग्रियों को पारस्परिक मान्यता देने’ से संबंधित पहला
समझौता चीन के शिक्षा मंत्रालय और पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग के बीच हुआ।